Sports

जालन्धर : ईडन गार्डन में कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच टी-20 दौरान बेंगलुरु के ओपनर ब्रैंडन मैक्कुलम ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मैक्कुलम जैसे ही 8 के अपने व्यक्तिगत स्कोर पहुंचे, वह टी-20 में 9 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। मैक्कुलम अब तक 329* टी-20 खेल चुके हैं। इसमें 324 पारियों में 33 बार नॉट आऊट रहते हुए उन्होंने नौ हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। मैक्कुलम का सर्वाधिक स्कोर 158 रन है जो उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में पहले ही मैच में बनाया था। मैक्कुलम की इस खूबसूरत परफार्मेंस की हामी उनकी 137 की शानदार स्ट्राइक रेट भी भरती है। वह सात शतक और 47 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। 

क्रिस गेल है सरताज
टी-20 में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने की बात करें तो यह रिकॉर्ड आता है वैस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर। गेल ने 323 मैच में 44 बार नॉट आऊट रहते हुए 11068 रन स्कोर किए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 175 रहा है। गेल के रिकॉर्ड की खास बात यह है कि वह टी-20 क्रिकेट में 20 शतक और 67 पचासे लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इसके अलावा 819 छक्के उनका रिकॉर्ड और भी बेहतर करते हैं।
दूसरे नंबर पर 8048 रन के साथ कैरोन पोलार्ड, चौथे पर 7728 रन के साथ शोएब मलिक फिर पांचवें पर 7668 रन के साथ डेविड वॉर्नर टिके हुए हैं।