Sports

नई दिल्ली : आयरलैंड के तेज गेंदबाज बॉयड रैंकिन ने इंगलैंड टीम को एकमात्र टेस्ट मैच में मात्र 85 रनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के अलावा एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल रैंकिन इससे पहले इंगलैंड की ओर से खेले थे। अब वह ऐसे प्लेयर बन चुके हैं जोकि अपनी डैब्यू टीम से खेलने के बाद उनके खिलाफ ही टेस्ट खेल रहे हैैं। क्रिकेट जगत में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।

पिछले साल 6 फीट 7 इंच लंबे बॉयड ऐसे 15वें प्लेयर बने थे। जिन्होंने दोनों देशों की ओर से क्रिकेट खेला। बॉयड ने 2013-2014 की एशेज में एकमात्र टेस्ट मैच खेला था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन से जीत लिया था। रैंकिन का इस मैच में प्रदर्शन औसत रहा था। उन्हें सिर्फ एक पारी में गेंदबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 12.3 ओवर फेंकते हुए 47 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। बैटिंग करते हुए पहली पारी में वह 22 गेंद में 13 तो दूसरी पारी में 0 पर ही आऊट हो गए थे। वह इंगलैंड की तरफ से सात वनडे और 2 टी-20 भी खेल चुके हैं।