Sports

नई दिल्ली : रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में गेंदबाज इस बार गेंदबाजी हाथ पर टेप लगा कर गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से इस संबंध में नया नियम बनाया है। बीसीसीआई के इस नए नियम के मुताबिक गेंदबाज को किसी भी कारण से उस हाथ पर टेप लगाने की अनुमति नहीं होगी, जिससे वह गेंदबाजी करता है। गेंदबाज को गेंदबाजी करने के लिए अपने गेंदबाजी हाथ से सभी प्रकार की टेप को हटाना होगा। इसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। 

वहीं अगर उसके हाथ पर कोई प्लास्टर लगा है तो वह स्किन या उसके जैसे रंग का होना चाहिए या ऐसा होना चाहिए जो बल्लेबाज को परेशान न करे। बीसीसीआई ने इसके अलावा इंजरी ब्रेक की समय सीमा भी चार मिनट तक सीमित कर दी है। इस संबंध में नया नियम कहता है कि अगर कोई भी खिलाड़ी मैदान पर गंभीर रूप से घायल हो जाता है या किसी भी तरह की चोट लगती है और उसे चिकित्सा की आवश्यकता होती है तो उस खिलाड़ी को चोट से उबरने और मैच में भाग लेने के लिए तैयार होने के लिए अधिकतम चार मिनट का समय दिया जाएगा। अगर उसे इससे ज्यादा समय चाहिए तो उसे मैदान छोड़ना होगा।