Sports

कंपाला : यूगांडा के कंपाला में फुटबॉल खिलाड़ियों और प्रशंसकों से भरी एक नाव के अल्बर्ट झील में पलट जाने तीन की मौत हो गयी तथा 20 लोग अभी भी लापता हैं। स्थानीय मिडिया के अनुसार अभी तक तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है जिनमें एक महिला गोलकीपर शामिल हैं। हादसे में 20 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है तथा 30 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी आंकड़ों की पुष्टि नहीं हुई है।

यात्री दरअसल होइमा जिले के फोफो क्षेत्र से पास के रुंगा इलाके में महिला और पुरुष फुटबॉल मैच खेलने के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही नाव पलट गयी। हादसे का कारण फिलहाल नाव में अधिक यात्रियों का सवार होना बताया जा रहा है। बचाव अभियान में अभी तक 25 लोगों को बचाया गया है जिनमें अधिकतर मछुआरे हैं। बचाव अभियान अभी भी जारी है। उल्लेखनीय है कि इसी तरह का हादसा 2016 में विक्टोरिया झील में भी हुआ था जहां नाव पलटने से 30 फुटबॉलरों की मौत हो गई थी।