B,day Special: मोटा चश्मा, लंबी मूछें, ऐसा था विंडीज को बादशाह बनाने वाला ये 'दबंग' कप्तान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Aug, 2017 04:59 PM

birthday special west indies player clive lloyd

वेस्टइंडीज क्रिकेट में जान भरने वाले दबंग कप्तान क्लाइव लायड आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने क्रिकेट के दाैर...

नई दिल्ली(राहुल): वेस्टइंडीज क्रिकेट में जान भरने वाले दबंग कप्तान क्लाइव लायड आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने क्रिकेट के दाैर में क्लाइव अपने कद-काठी आैर लंबी मूछों के कारण ज्यादा लोकप्रिय रहे हैं। क्लाइव ने 1974 से लेकर 1985 तक टीम की कप्तानी की, जिस दाैरान उन्होंने दो बार विंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है। आइए जानें उनके जन्मदिन पर उनके क्रिकेट करियर की उपलब्धियों के बारे में-  

1975-79 में बनाया टीम को चैंपियन
क्लाइव ने जैसे ही टीम की कप्तानी संभाली थी, तो विंडीज क्रिकेट में नया जोश पैदा हुआ। उन्होंने साल 1975 के वर्ल्ड कप फाइनल में आस्ट्रेलिया आैर 1979 में इंग्लैंड को हराकर टीम को दो लगातार दो बार चैंपियन बनाया। इसके बाद तीसरा माैका भी आया जब 1983 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 
PunjabKesari
मोटा चश्मा लगाकर खेलते थे मैच
क्लाइव जब भी मैदान में खेलने के लिए उतरते थे तो उनकी आंखों पर मोटा चश्मा होता था। जब वह 12 साल के थे तो एक बच्चे से झगड़े के कारण चोट लगने से उनकी आंख खराब हो गई थी। आंखों पर चश्मा होने के बावजूद भी वह क्रीज पर डटकर खेलते थे। उन्होंने 1975 के वर्ल्ड कप के फाइनल में 102 रनों की यादगार शतकीय पारी भी खेली थी। 
PunjabKesari
कप्तानी में रहा गजब का रिकाॅर्ड
एक कप्तान के ताैर पर उनका गजब का रिकाॅर्ड रहा। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 74 टेस्ट मैचों में 36 जीते, जबकि 12 हारे आैर 26 ड्रॉ रहे। वहीं 18 में से 2 सीरीज गंवाई आैर 14 सीरीज पर कब्जा किया है, जबकि 2 सीरीज ड्रा रहीं। वहीं क्लाइव की कप्तानी में विंडीज ने 1982-84 के बीच लगातार 27 टेस्ट मैचों पर विजय हासिल की है। 
PunjabKesari
एक नजर उनके क्रिकेट करियर पर 
उन्होंने टेस्ट डेव्यू 13 दिसंबर 1966 में भारत के खिलाफ किया था। क्लाइव ने 110 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 19 शतकों की बदाैलत उन्होंने 7515 रन बनाए। वहीं 87 वनडे मैचों में उन्होंने 1977 रन बनाए, जिसमें 1 शतक आैर 11 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने साल 1985 की शुुरुआत में दोनों फाॅरमेट से संन्यास ले लिया था।
 PunjabKesari


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!