Sports

जालन्धर : क्रिकेट ऑस्टे्रलिया के शनदार ऑलराऊंडर्स में से एक रहे शेन वॉटसन के नाम पर क्रिकेट जगत के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। वॉटसन आज 39 साल के हो गए हैं। दुनिया की लगभग हर बड़ी टी-20 लीग में खेलने वाले वॉटसन आठ हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ 216 विकेट भी ले चुके हैं। वॉटसन के नाम पर एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज है जोकि वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर है। 

बता दें कि क्रिकेट जगत में ज्यादातर रन चौके-छक्कों से लगाने के मामले में वॉटसन दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। वॉटसन ने 11 अप्रैल 2011 को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 96 गेंदों में नाबाद 185 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस पारी में वॉटसन 15 चौके और 15 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने 150 रन सिर्फ चौके और छक्कों की मदद से बनाए थे। मतलब उन्होंने दौड़ लगाकर सिर्फ 35 रन बनाए थे। यह 200+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों से कहीं बेहतर रिकॉर्ड है।

ऐसे रिकॉर्ड जोकि सिर्फ वॉटसन के नाम

Birthday Special, Shane watson, Records, cricket record, cricket news in hindi, Sports news, Chennai super kings, cricket australia
टी-20 ऑलराऊंडरों की रैंकिंग में रिकॉर्ड 150 सप्ताह के लिए नंबर वन रहे।
टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 557 की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की।
टी-20 इंटरनेशनल का एकलौता प्लेयर जिसने तीन बार एक मैच में 50 से ज्यादा रन बनाए और तीन विकेट लिए।
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर सबसे अच्छी स्ट्राइक रेट।
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान पहले ही मैच में सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज। 
ऑस्ट्रेलिया की ओर वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जब जख्मी घुटने के साथ खेले वॉटसन

birthday-special-shane-watson-records
2019 आईपीएल आईपीएल फाइनल मुंबई इंडियंस और  चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में वॉटसन ने 59 गेंद पर 80 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान वॉटसन चोटिल भी हो गए थे। उनके घुटने से खून निकल रहा था लेकिन बावजूद इसके वह खेलते रहे। सीएसके उक्त मैच 1 रन से हारा था लेकिन वॉटसन की इस पारी ने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया।

अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप भी खेले
साल 2000 में शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वल्र्ड कप भी खेला। इसी विश्व कप में माइकल क्लार्क, शॉन मार्श, नाथन हौरिट्ज़, एड कोवान, एंड्रयू मैकडॉनल्ड और मिशेल जॉनसन जैसे क्रिकेटर भी खेले थे। 

टीवी पर्सनेलिटी ली फरलोंग के साथ की शादी

birthday-special-shane-watson-records
वॉटसन ने 2010 में टीवी पर्सनेलिटी ली फरलोंग के साथ शादी कर ली थी। ली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जाना पहचाना नाम है। दोनों का एक बेटा और एक बेटी है।

शेन वॉटसन का रिकॉर्ड
टेस्ट : 59 मैच, 3731 रन, 75 विकेट
वनडे : 190 मैच, 5757 रन, 168 विकेट
टी-20 : 58 मैच, 1462 रन, 48 विकेट
फस्र्ट क्लास : 137 मैच, 9451 रन, 210 विकेट
लिस्ट ए : 265 मैच, 7915 रन, 213 विकेट
ट्वंटी-20 : 332 मैच, 8522 रन, 216 विकेट

इतनी टीमों की ओर से खेल चुके हैं वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया ए, ऑस्ट्रेलिया अंडर -19, कैंटरबरी, चेन्नई सुपर किंग्स, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश, डेक्कन ग्लेडियेटर्स, ढाका डायनामाइट्स, गिलक्रिस्ट इलेवन, हैम्पशायर, इस्लामाबाद यूनाइटेड, न्यू साउथ वेल्स, पीएम इलेवन, क्वींसलैंड, क्वींसलैंड कोल्ट्स, क्वींसलैंड अंडर -19, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, राजस्थान रॉयल्स, रंगपुर रेंजर्स, रेडलैंड्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सिंधी, सेंट लूसिया जोक्स, सिडनी सिक्सर्स, सिडनी थंडर, तस्मानिया।