Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन 30 साल के हो गए हैं। 8 अगस्त 1990 को जन्मे केन 5 भाई-बहनों में चौथे नंबर पर हैं। खास बात यह है कि केन की तीन बड़ी बहनें हैं और उनका और उनके भाई लोगन का जन्म भी एक ही दिन हुआ। न्यूजीलैंड का होने के कारण केन को बचपन से ही रग्बी से बहुत प्यार था। स्कूल स्तर पर वह बैस्ट प्लेयर का अवॉर्ड भी जीतते रहे। फिर उन्होंने क्रिकेट का रुख किया और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते चले गए।

Birthday special Kane Williamson, Kane Williamson, Kiwi cricketer Kane Williamson, Fab 4 Kane Williamson, Newzeland cricketer, Newzeland cricket team captain Kane Williamson, cricket news in hindi, sports news

अंडर-19 टीम में आने से पहले केन विलियमसन केवल स्कूल स्तर पर ही 40 से ज्यादा शतक लगा चुके थे। 20 साल की उम्र में उनका भारत के खिलाफ टेस्ट डैब्यू हुआ। पहले ही मैच में वह भारतीय स्पिनरों के आगे शतक लगाने में कामयाब रहे। 

केन विलियमसन का जन्म तब हुआ जब सचिन तेंदुलकर टैस्ट क्रिकेट में डैब्यू कर चुके थे। लेकिन केन ने अपनी मेहनत के बूते पर सचिन का एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने 2007 में सर्वाधिक 6 बार नर्वस नाइंटीज में आऊट होने का रिकॉर्ड बनाया था। केन ने इस अनचाहे रिकॉर्ड को 2015 में तोड़ा। इस साल वह सात बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए।

फैब 4 में शामिल

Birthday special Kane Williamson, Kane Williamson, Kiwi cricketer Kane Williamson, Fab 4 Kane Williamson, Newzeland cricketer, Newzeland cricket team captain Kane Williamson, cricket news in hindi, sports news

न्यूजीलैंड क्रिकेटर मार्टिन क्रो, ग्लेन टर्नर, रॉस टेलर और ब्रैंडन मैकुलम उन्हें महानतम क्रिकेटर मानते हैं। वह फैब 4 में शामिल हैं। जिसमें उनके इलावा विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और जो रूट शामिल हैं।  विलियमसन ने जब अपने करियर के शुरुआती दौर में गेंदबाजी की तो उन्हें गेंद थ्रो करने के आरोप में बॉलिंग से हटा दिया गया। हालांकि बाद में उन्होंने अपना एक्शन बदला और विकेट्स निकालने लगे।

केन विलियमसन का क्रिकेट करियर

Birthday special Kane Williamson, Kane Williamson, Kiwi cricketer Kane Williamson, Fab 4 Kane Williamson, Newzeland cricketer, Newzeland cricket team captain Kane Williamson, cricket news in hindi, sports news

टेस्ट : 80 मैच, 6476 रन, 21 शतक, 32 अर्धशतक 
वनडे : 151 मैच, 6173 रन, 13 शतक, 39 अर्धशतक 
टी-20 : 60 मैच, 1665 रन, 11 अर्धशतक 
आईपीएल : 41 मैच, 1302 रन, 12 अर्धशतक