Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : विजडन के सदी के पांच महान क्रिकेटरों में से एक गैरी सोबर्स जब 21 साल के थे तो उनके नाम पर टैस्ट क्रिकेट तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया था। पाकिस्तान के खिलाफ 1957 में किंग्स्टन के मैदान गैरी सोबर्स ने 365 रन बनाए थे। यह टैस्ट क्रिकेट में 36 साल तक सर्वोच्च स्कोर रहा, जब तक इसे ब्रायन लारा (375) ने नहीं तोड़ा। 1968 में गैरी विश्व के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने फस्र्ट क्लास क्रिकेट की एक ओवर में 6 छक्के लगाए। 

Birthday Special Gary Sobers, Gary Sobers, Sir Garfield Sobers, Garfield Sobers, West indies, Wisden Great allrounder, cricket news in hindi, sports news, Happy birthday

गैरी जब 28 जुलाई 1936 को जन्मे तो उनकी दोनों हाथों में 6-6 ऊंगलियां थीं। वह जब तक 14 साल के हुए तब तक उन्होंने खुद ही अपनी दोनों अतिरिक्त ऊंगलियां काट दी थीं। उन्हें यह अच्छी नहीं लगती थी। उन्हें फस्र्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका 1952 में मिला। कहते हैं- गैरी की जब सिलेक्शन हुई तो वह 16 साल के थे और निक्कर पहनते थे। घर वालों के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह उन्हें नया पायजामा लेकर दे सकें। आखिर बारबाडोस क्रिकेट एसोसिएशन ने गैरी के लिए नया आऊटफिट बनवाया। 

Birthday Special Gary Sobers, Gary Sobers, Sir Garfield Sobers, Garfield Sobers, West indies, Wisden Great allrounder, cricket news in hindi, sports news, Happy birthday

1953 में उनका सामना इंगलैंड के तेज गेंदबाज ली हट्टन से हुआ। हट्टन ने गैरी को एक बाऊंसर दे मारी जोकि उनका बल्ला तोड़ते हुए सिर पर जा लगी। गैरी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा- वह आखिरी बार था जब मेरे सिर पर कोई बाऊंसर लगा। इसके बाद मैं तैयार रहता था कि गेंद सिर पर भी लग सकती थी। अच्छी बात यह रही कि ऐसा कभी हुआ नहीं।

 

भारतीय एक्ट्रैस के साथ थी दोस्ती

Birthday Special Gary Sobers, Gary Sobers, Sir Garfield Sobers, Garfield Sobers, West indies, Wisden Great allrounder, cricket news in hindi, sports news, Happy birthday
1960 के दशक में गैरी सोबर्स की भारतीय एक्ट्रैस अंजू महेंद्रू के साथ दोस्ती खूब चर्चा में आई थी। बॉलीवुड गलियारों में चर्चा भी रही कि दोनों ने सगाई कर ली है और शादी को लेकर भी सीरियस हैं। दोनों कई इवेंट्स में भी साथ देखे जाते थे। 

गैरी सोबर्स का क्रिकेट रिकॉर्ड

Birthday Special Gary Sobers, Gary Sobers, Sir Garfield Sobers, Garfield Sobers, West indies, Wisden Great allrounder, cricket news in hindi, sports news, Happy birthday

टेस्ट : 93 मैच, 8032 रन, 57.78 औसत, 235 विकेट, 365 रन सर्वोच्च
वनडे : गैरी ने सिर्फ एक वनडे खेला। रन कोई नहीं बनाया।
फस्र्ट क्लास : 383 मैच, 28, 314 रन, 54.87 औसत, 1043 विकेट, 365 रन सर्वोच्च
लिस्ट ए : 95 मैच, 2721 रन, 38.87 औसत, 109 विकेट, 116 रन सर्वोच्च