Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी ने सोमवार को बैठक के बाद आधिकारिक रूप से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2020 को स्थगित कर दिया है। लेकिन अब बड़ा सवाल ये भी खड़ा होता है कि जो टिकटें बिकी हैं उन टिकट धारकों का क्या होगा। इस पर आईसीसी ने जवाब देते हुए कहा कि बिके हुए टिकट अगले साल के लिए मान्य होंगे। 

आईसीसी ने कहा कि टिकट होल्डर रिटेन करेंगे तो हम स्वागत करते हैं। जिन लोगों ने वर्ल्ड कप के टिकट खरीदें हैं वे अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होने पर मान्य रहेंगे। नई तारीखें स्वतः ही अपडेट हो जाएंगी। यदि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप नहीं होता तो ऐसी स्थिति में बिकी हुई टिकट्स का पैसा लोगों को वापस कर दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण टी20 वर्ल्ड कप स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इसे अगले साल के लिए शिफ्ट करने की घोषणा की गई लेकिन यह नहीं बताया गया कि भारत होस्ट करेगा या ऑस्ट्रेलिया। अगर बीसीसीआई की सहमति मिलती है तो ऑस्ट्रेलिया में अगला विश्व कप हो सकता है। लेकिन अंतिम फैसला दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की आपसी सहमति पर निर्भर है।