Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन बृजेश पटेल ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल सीजन 13 यूएई में सितम्बर 19 से नवम्बर 8 तक होगा। अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज को लेकर संकट पैदा हो गया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल से पहले भारतीय टीम को द. अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी लेकिन आईपीएल के 26 सितम्बर की जगह 19 सितम्बर को शुरू करने के कारण अब ये सीरीज संभव नहीं होगी। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने साफ कर दिया है कि उन्हें टूर्नामेंट से तीन सप्ताह पहले खिलाड़ी चाहिए। इसी के साथ ही उन्हें अगस्त के मध्य में यूएई पहुंचना होगा। 

वहीं भारतीय टीम ने 4 महीने से ज्यादा वक्त तक क्रिकेट नहीं खेला है और अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए उन्हें प्रैक्टिस के लिए भी समय की जरूरत होगी। इन्हीं सब बातों से ये साफ जाहिर है कि भारत और द. अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज फिलहाल संभव नहीं होगी। वहीं आईपीएल के बाद भी ये सीरीज होने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि आईपीएल के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाना है।