Sports

जालन्धर : ऑस्टे्रलिया में ही चल रही बिग बैश लीग में एक रोचक वाक्या सामने आया है। दरअसल सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मैच खेला जा रहा था। तभी पर्थ के माइकल क्लिंगर एक गेंद को मारने के चक्कर में स्टीव ओकीफ को कैच थमा बैठे। खिलाड़ी जब विकेट झटकने का जश्र मना रहे थे, तभी टीवी स्क्रीन पर अंपायर को दिखाया जा रहा था। पता चला कि सिडनी के गेंदबाज बेन वारशुईस एक ओवर में सात गेंदें फैंक चुके हैं। अंपायर गेंदों की गिणती में बड़ी गलती कर गए। आखिर में माइकल आऊट है या नहीं, इस पर फैसला लेने के लिए लंबा समय मैच रुका रहा। 

अंपायर की उक्त गलती के कारण सोशल साइट्स पर क्रिकेट फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया। फैंस ने लिखा- लगता है अंपायर का ध्यान कल होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण मैच पर होगा। इसी चक्कर में वह गेंदों की गिणती भूल गए। बता दें कि सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 177 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स को पहला झटका माइकल क्लिंगर के रूप में ही लगा जब वह बेन वारशुईस की गेंद पर आऊट हो गए। क्लिंगर जिस गेंद पर आउट हुए वो ओवर की 7वीं गेंद थी। ऐसे में इस एक्सट्रा बॉल पर आऊट होना चाहिए या नहीं इस पर लंबे समय तक मंथन होता रहा। आखिर क्लिंगर को आऊट दिया गया।