Sports

जालन्धर : एडिलेड वनडे में आखिरकार भारत ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की सधी हुई पारियों के चलते सीरीज में बराबरी करते हुए छह विकेट से विजय पताका फहरा दी। विराट कोहली ने भले ही शतकीय पारी खेलकर भारत की जीत की आधारशिला रखी। लेकिन बावजूद इसके कोहली भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को जीत का क्रैडिट देते हुए दिखे। वहीं, मैच के बाद सामने आए कुछ आंकड़े ने यह भी साबित कर दिया कि धोनी अभी भी दुनिया की बैस्ट फिनिशिर है। दरअसल लक्ष्य का पीछा करते वक्त महेंद्र सिंह धोनी की औसत 99.85 है जोकि कोहली से कुछ बेहतर है।

धोनी ने बनाए हैं 111 मैचो में 2696 रन

PunjabKesari

धोनी ने 111 मैचों की 72 पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 99.85 की औसत से 2696 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी ने दो शतक तो 18 अर्धशतक भी लगाए। सबसे बड़ी बात यह रही कि धोनी 45 बार टीम को जिताकर नाबाद लौटे। उनका सर्वश्रेष्ठ नाबाद 183 रन का स्कोर भी लक्ष्य का पीछा करते के दौरान सामने आया था। 

कोहली ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 शतक लगाए

PunjabKesari

भारतीय कप्तान विराट कोहली महज 99.04 की औसत के साथ बैस्ट फिनिशयर की रेस में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 मैचों की 77 पारियों में 99.04 की औसत से 4853 रन बनाए है। सबसे बड़ी बात यह है कि विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी धोनी की तरह 183 है। विराट ने इस दौरान 21 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।

धोनी-कोहली के बाद यह बल्लेबाज है बैस्ट फिनिशर
माइकल बेवन (ऑस्ट्रेलिया) मैच 75, पारी 45, नाबाद 25, रन 1725, सर्वश्रेष्ठ 107, औसत 86.25 शतक 3, अर्धशतक 12
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) मैच 64, पारी 59, नाबाद 28, रन 2566, सर्वश्रेष्ठ 136*, औसत 82.77, शतक 5, अर्धशतक 18
जो रूट (इंगलैंड) मैच 38, पारी 34, नाबाद 14, रन 1556, सर्वश्रेष्ठ 133*, औसत 77.80, शतक 4, अर्धशतक 8


माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) मैच 68, पारी 53, नाबाद 24, रन 2142, सर्वश्रेष्ठ 105*, औसत 73.86, शतक 3, अर्धशतक 17
हैंसी क्रॉन्जे (दक्षिण अफ्रीका) मैच 54, पारी 43, नाबाद 19, रन 1682, सर्वश्रेष्ठ 94, औसत 70.08, शतक 0, अर्धशतक 15 
एमडी क्रो (न्यूजीलैंड) मैच 32, पारी 32, नाबाद 11, रन 1470, सर्वश्रेष्ठ 107*, औसत 70.00, शतक 2, अर्धशतक 12 

एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) मैच 58, पारी 46, नाबाद 20, रन 1815, सर्वश्रेष्ठ 105*, औसत 69.80, शतक 1, अर्धशतक 18
अर्जुन रणतुंगा (श्रीलंका) मैच 62, पारी 56, नाबाद 27, रन 2007, सर्वश्रेष्ठ 131*, औसत 69.20, शतक 1, अर्धशतक 13

अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान) मैच 62, पारी 37, नाबाद 22, रन 1033, सर्वश्रेष्ठ 109*, औसत 68.86, शतक 1, अर्धशतक 5
ब्रायन लारा (इंडीज) मैच 83, पारी 78, नाबाद 27, रन 3498, सर्वश्रेष्ठ 153, औसत 68.58, शतक 7, अर्धशतक 21