Sports

कोलकाता: हरफनमौला शाहबाज अहमद और लेग स्पिनर प्रयाश रे बर्मन बंगाल की रणजी टीम में नए चेहरे होंगे, जिसे इस सत्र की शुरूआत एक से चार नवंबर तक हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच से करना है। 
PunjabKesari
कप्तान मनोज तिवारी की अगुवाई वाली इस टीम में सुदीप चटर्जी (उप कप्तान), अशोक डिंडा, अभिमन्यु ईश्वरन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। बंगाल की टीम अपना पहला घरेलू मैच 12 नवंबर से मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेगा। पिछले सत्र में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली बंगाल की टीम हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे एकदिवसीय श्रृंखला के नाकआउट चरण में प्रवेश नहीं कर सकी थी।
PunjabKesari
जिसके बाद तिवारी और कोच साइराज बहुतुले को दो मैचों में खुद को साबित करने की चेतावनी दी गई है। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा,  ‘हमें नतीजे चाहिए, हर किसी को अपना योगदान देना होगा। जब तब मैं यहां हूं चीजें ऐसे नहीं चलेंगी।’