Sports

नई दिल्ली : एशेज सीरीज के तहत हेडिंग्ले में इंगलैंड को तीसरा टेस्ट जितवाने वाले बेन स्टोक्स सोशल मीडिया पर इतने पॉपुलर हुए कि मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट को पीछे छोड़ गए। दरअसल, आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाऊंट पर एक रिपोर्ट पोस्ट की है जिसे देखने पर पता चलता है कि एशेज के आखिरी दिन किस तरह बेन स्टोक्स ने पॉपुलैरिटी के मामले में टेलर स्विफ्ट को पछाड़ दिया।

Ben Stokes overtakes pop singer in popularity, ICC releases figures
आईसीसी ने इसके लिए विकीपीडिया से आंकड़े लिए हैं। आंकड़ों के अनुसार- 21 अगस्त से 25 अगस्त के बीच जहां टेलर स्विफ्ट के विकीपीडिया पेज पर जहां 2 लाख से ज्यादा व्यू आ रहे थे वह बेन स्टोक्स की पारी के बाद 80 हजार तक आ गए। यानी स्टोक्स ने एक ही दिन में रिकॉर्ड 1.65 लाख व्यू तक की छलांग लगाई। आईसीसी ने यह आंकड़े पेजव्यू एनालासिस से लिए हैं। देखें आईसीसी का ट्विट-


ग्लव्स-पैड पहनकर ऑफिस पहुंचा कर्मी
यही नहीं, बेन स्टोक्स की हेडिंग्ले टेस्ट में खेली गई पारी के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो वायरल हुई जिसमें क्रिकेट फैंस उनकी इस ऐतिहासिक पारी को सेलिब्रेट करते हुए दिखे। एक वीडियो ऑफिस में काम करने वाले एक शख्स की वायरल हुई। दरअसल यह शख्स स्टोक्स की पारी से इतना उत्साहित था कि वह ऑफिस क्रिकेट किट पहनकर पहुंच गया था। उक्त शख्स ने पैड के अलावा ग्लव्स भी पहने हुए थे। देखें वीडियो-

Sports

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान खेली गई बेन स्टोक्स की पारी को टेस्ट क्रिकेट की महानतम पारियों में से एक माना जा रहा है। इंगलैंड को जब जीत के लिए 76रन की जरूरत थी तब उनका नौवां विकेट गिर गया था। स्टोक्स ने 10वें नंबर के बल्लेबाज जैक लीच के साथ मिलकर इंगलैंड को जीत दिलवा दी। खास बात यह रही कि इस दौरान जैक लीच ने केवल एक ही रन बनाया था।