Sports

नई दिल्ली : आईपीएल 2020 की दिसंबर में होने वाली बोली से पहले ही बड़ी टीमों द्वारा नामी क्रिकेटरों को बाहर का रास्ता दिखाए जाने पर खूब चर्चाएं हुई थीं। इसी बीच कोलकाता की ओर से रिलीज किए गए क्रिस लिन ने टी-10 लीग के सात मैचों में 29 छक्के लगाकर सबको हैरान कर दिया था। अब मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज किए गए ऑलराऊंडर बेन कटिंग ने भी जलवा दिखाना शुरू कर दिया है।


टी-10 लीग में डैक्कन ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे बेन कटिंग जब क्रीज पर आए थे तो उनकी टीम 82 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी। कटिंग ने 19 गेंदों में एक चौके और 5 छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर अपनी टीम को समानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कटिंग ने आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर 24 रन बटोरे।

ऐसे मारे छक्के
9.1 : जॉर्ज ने स्लो डिलिवरी फेंकी, कटिंग सुचेत थे उन्होंने लॉन्ग ऑन की ओर लंबा छक्का मारा।
9.2 : जॉर्ज ने इस बार औसत गति से गेंदबाजी की लेकिन कटिंग ने फिर से लॉन्ग ऑन की ओर सिक्स उड़ा दिया।
9.3 : जॉर्ज दो छक्के पडऩे पर राऊंड द विकेट आए। लेकिन रिजल्ट फिर से वही रहा, कटिंग ने फिर से छक्का मार दिया।
9.4 : जॉर्ज ने तीन छक्के पडऩे पर अगली गेंद स्लो फेंकी। लेकिन पहले से गेंद को भांपकर खड़े कटिंग ने फिर से लॉन्ग ऑन की ओर से गेंद उड़ा दी। लगातार चौथा छक्का।