Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद वह क्रिकेट के गलियारें में सुर्खियों में आ गए है। बता दें, अश्विन ने यहां एक बेलुगा व्हेल की वीडियो डाली है। जो पानी में रग्बी फुटबॉल के साथ खेल रही है।

🤩🤩 https://t.co/J80bNq7Dbd

— Ashwin (During Covid 19)🇮🇳 (@ashwinravi99) July 14, 2020

दरअसल, अश्विन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक शानदार वीडियो शेयर करते हुए इमोजी पेस्ट की है। बता दें, इस अश्विन ने बेलुगा व्हेल का एक वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे जहाज पर खड़ा व्यक्ति गेंद को फेंकता है और व्हेल उसे जाकर पकड़ती है और फिर मुंह में दबाकर वापस उस व्यक्ति को गेंद देती है। इस वीडियो को काफी व्यूज भी मिल रहे हैं। 

PunjabKesari
गौरतलब है कि इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में अब तक कुल 71 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 365 विकेट चटकाए हैं। ज्यादतर विकेट उन्हें घरेलू पिचों पर ही मिले हैं। उन्होंने 27 बार पांच विकेट और 7 बार मैच में दस विकेट चटकाए हैं।