Sports

बारानोविची : भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को बेलारुस की सीनियर महिला टीम से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। मैच के शुरुआत में ही भारत को एक पेनल्टी कार्नर मिला और गगनदीप कौर ने मौके को भुनाते हुए गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। हालांकि मेजबान बेलारुस की टीम ने भी बिना देर किए पेनल्टी कार्नर हासिल किया और स्वियातलाना बाहुशेविच ने गोल कर दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 

पहले क्वाटर्र में बराबरी पर रहने के बाद दूसरे क्वाटर्र में बेलारुस ने पेनल्टी कार्नर हासिल किया और क्रिस्टिना पापकोवा ने बेहतरीन गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। तीसरे क्वाटर्र में मेजबान टीम की यूलिया मिखाइचुक ने गोल कर अपनी टीम को 3-1 की बढ़त दिला दी। इसके बाद ही बेलारुस ने एक और गोल दागकर स्कोर 4-1 कर दिया। भारतीय टीम निर्धारित समय तक बढ़त हासिल कर पाने में नाकामयाब रही जिसके कारण बेलारुस ने भारतीय महिला टीम को 4-1 से पराजित कर दिया। भारतीय जूनियर महिला टीम का अगला मुकाबला बेलारुस जूनियर महिला टीम से होगा।