Sports

(बैंकाक): दुनियाभर में फीफा विश्वकप के खुमार के बीच थाईलैंड की प्राचीन राजधानी आयुथाया में मंगलवार को हाथियों के बीच हुये फुटबॉल मैच ने स्थानीय दर्शकों को रोमांचित किया और साथ ही अवैध सट्टे के खिलाफ भी जागरूक किया। नौ हाथियों ने रूस में 14 जून से शुरू होने वाले विश्वकप में हिस्सा लेने वाले नौ देशों के ध्वज के रंग के साथ फुटबाल खेला और गेंद को एक दूसरे को पास किया। यह मैच हाथियों और स्थानीय स्कूल के बच्चों के बीच 15 मिनट तक चला।

आयोजकों ने बताया कि उनका मकसद बच्चों को यह सिखाना था कि विश्वकप में खेल का मक्का लेना जरूरी है और इस दौरान अवैध सट्टेबाजी से दूर रहना चाहिये। आयुथाया एलीफैंट पैलेस एंड रॉयल क्राल के प्रमुख रियांगथोंगबात मीफन ने कहा हाथी यहां रंग और खुशी फैलाने आये थे। इन्होंने लोगों को जागरूक किया कि वे विश्वकप के दौरान अवैध सट्टेबाजी के बजाय फुटबाल टीमों की हौंसला अफजाई करें। थाईलैंड अवैध सट्टेबाजी का बड़ा बाजार है।