Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नामी स्पिनर हरभजन सिंह ने कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए उन्हें टेस्ट टीम का नम्बर एक स्पिनर घोषित कर दिया है। टी20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद अब भारत 22 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। 

हरभजन ने कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफ में कहा कि पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन की जगह कुलदीप यादव को जगह देनी चाहिए। कुलदीप पिछले कुछ महीनों से अच्छे लय में नजर नहीं आ रहे थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में उन्होंने वापसी की। वहीं हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज का जिकर करते हुए आर अश्विन के प्रदर्शन पर सवाल भी उठाए और कहा कि वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। 

गौर हो कि फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने रवि शास्त्री ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ये बात मानी थी कि विदेश में कुलदीप यादव नम्बर 1 स्पिन गेंदबाज हैं।