Sports

हैदराबाद : राष्ट्रीय टीम से बाहर किए गए पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने पाक चयनकर्ताओं पर भड़ास निकालते कहा है कि इनहें राष्ट्रीय टीम का चयन करते समय भारतीय चयनकर्ताओं से सीख लेनी चाहिए। बट ने हैदाबाद में कार्यक्रम के दौरान कहा कि पाकिस्तानी चयनकर्ताओं के मुकाबले भारतीय चयनकर्ता अपने खिलाडिय़ों को अधिक मौके देते हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज बट ने कहा- राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट खेलने के लिए भारत अपने खिलाडिय़ों को अधिक अवसर देता है। उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का उदाहरण देते हुए कहा- एक समय उनका (रोहित) का औसत 25-30 का था। लेेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें लगातार मौके दिए और वह अब विश्व के एक शानदार बल्लेबाज हैं। 

पाकिस्तान की पिचें खराब, इसलिए बन रहे बेहतर बल्लेबाज
बट की तरह ही राष्ट्रीय टीम से बाहर किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का मानना है कि पाकिस्तान भारत जैसे स्तरीय बल्लेबाज नहीं बना पाता है क्योंकि पाकिस्तान के घरेलू मैचों में भारत जैसे पिचें नहीं है। कामरान पाकिस्तान के लिए 53 टैस्ट, 157 वनडे और 58 ट््वंटी-20 अंंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। कामरान ने कहा- आपको ऐसे घरेलू पिचें तैयार करने की जरुरत है जहां बल्लेबाज अपनी पारी को संवार सकता है और लंबे समय तक विकेट पर टिक सकता है। ऐसा इसलिए होना चाहिए ताकि बल्लेबाजों को इससे आत्मविश्वास मिले और वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हो सके।