Sports

नई दिल्ली : भारत ए टीम और उत्तर प्रदेश के रणजी खिलाड़ी रिंकू सिंह को अबुधाबी में गैर अधिकृत ट्वंटी-20 लीग का हिस्सा बनने के आरोप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोडर्(बीसीसीआई) ने तीन माह के लिये निलंबित कर दिया है। बीसीसीआई ने गुरूवार को अपने आधिकारिक बयान में बताया कि रिंकू ने ट्वंटी 20 लीग में हिस्सा लेने के लिए भारतीय बोर्ड से किसी तरह की अनुमति नहीं ली जो बीसीसीआई के नियम-कानून का सीधा उल्लंघन है। 

भारतीय बोडर् के नियमानुसार बोर्ड की ओर से खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी को विदेश की किसी लीग में खेलने के लिये बीसीसीआई से पहले अनुमति लेनी होती है। लेकिन इस नियम का उल्लंघन करने के आरोप में उनपर तीन माह का प्रतिबंध लगा दिया गया है जो 1 जून से प्रभावी होगा। 

रिंकू को मौजूदा भारत ए टीम से भी हटा दिया गया है। भारत ए टीम 31 मई से श्रीलंका के खिलाफ गैर आधिकारिक टेस्ट मैच खेलेगी। बीसीसीआई ने कहा कि वह नियम उल्लंघन को स्वीकार नहीं करती है और कोई भी खिलाड़ी भविष्य में ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कारर्वाई की जाएगी।