Sports

नई दिल्लीः सीओए सदस्य विनोद राय और डायना एडुल्जी पर करारा प्रहार करते हुए बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने आज कहा कि एक लोकतांत्रिक संगठन में सारे अधिकार दो ही व्यक्तियों के हाथ में कैसे रह सकते हैं । 

सीओए और बीसीसीआई पदाधिकारियों के बीच मतभेद लंबे समय से चले आ रहे हैं । सीओए नीतिगत फैसलेों में बीसीसीआई पदाधिकारियों को शामिल नहीं करना चाहता । ताजा मतभेद की जड़ 22 जून को होने वाली एसजीएम है । 

सीओए ने निर्देश जारी किये हैं कि अधिकारियों के कोई बिल (टीए , डीए या हवाई किराया) पास नहीं किये जायें । चौधरी ने सीओए को लिखे पत्र में कहा ,‘‘ प्रक्रिया लोकतांत्रिक होनी चाहिये । निर्णय सिर्फ दो व्यक्ति ही नहीं ले सकते जो बीसीसीआई में भी नहीं है । सीओए या पदाधिकारी नीतिगत फैसले नहीं ले सकते हैं ।’’