Sports

नई दिल्ली: बीसीसीआई के उत्तरी क्षेत्र के क्यूरेटर सुनील चौहान ने फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच पर ज्यादा पानी डाला और प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए शनिवार को दिल्ली और मध्यप्रदेश के बीच रणजी मैच शुरू होने से पहले ही यहां से चले गए जिससे खेल ढाई घंटे विलंब से शुरू हुआ। मौसम अच्छा होने के बाद भी मैच दूसरे सत्र में शुरू हो सका जिससे हिमाचल प्रदेश के इस क्यूरेटर की मुश्किलें बढ़ सकती है। 

पिच पर ज्यादा पानी डालने से देर से शुरू हुआ मैच 
PunjabKesari
दिल्ली ने अपने स्पिनरों विकास मिश्रा (छह विकेट) और शिवम शर्मा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रणजी ट्राॅफी एलीट ग्रुप बी के शुरुआत दिन स्टंप तक मध्यप्रदेश के 132 रन तक नौ विकेट झटक लिए। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, पिचों को तैयार करने के लिए तटस्थ क्यूरेटर को भेजा जाता है ताकि घरेलू टीमें कोई फायदा न उठा सकें। क्यूरेटर को मैच के पहले दिन लंच तक रूकना होता है जिसके बाद स्थानीय क्यूरेटर जिम्मेदारी लेता है।

BCCI के प्रोटोकॉल का हुआ उल्लंघन 
sports news, Cricket news in hindi, BCCI, Pitch of Kotla ground, Curator Sunil Chauhan, Protocol violation
शनिवार को मैच रेफरी डेनियल मनोहर (हैदराबाद के पूर्व बल्लेबाज) और दो अंपायरों वीरेंद्र शर्मा तथा संजय हजारे ने पाया कि पिच गीली थी और किसी भी परिस्थिति में खेल अपने निर्धारित समय सुबह 9.30 बजे शुरू नहीं किया जा सकता है। बाद में यह पता चला कि धर्मशाला के क्यूरेटर चौहान ने शुक्रवार की शाम को पिच पर पानी डाला था। डीडीसीए के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘सुनील चौहान के निर्देशों पर शुक्रवार की शाम को पिच पर पानी डाला गया। वह धर्मशाला से है और उत्तर भारत के मौसम के बारे में जानते है। पिच पर शाम चार बजे के आसपास पानी डाला गया।’

बीसीसीआई के नियमों के अनुसार जब मैच अधिकारी सुबह मैदान पर आए, तो चौहान को मैच रेफरी को मैदान सौंपने के लिए उपस्थित होना था लेकिन वह कहीं नहीं दिखे। अधिकारी ने कहा, ‘चौहान को पहले दिन लंच तक वहां रूकना था। सामान्य नियम के अनुसार स्थानीय क्यूरेटर के पदभार संभालने तक तटस्थ क्यूरेटर को रूकना होता है। उनके जाने के बाद हमारे क्यूरेटर अंकित दत्ता ने बाहरी ग्राउंड्समैन के साथ मिलकर मैदान को तैयार किया क्योंकि नियमित ग्राउंड्समैन हड़ताल पर चले गए थे।’