Sports

जालन्धर : ऑस्ट्र्रेलिया टीम भले ही पर्थ की पिच पर दूसरा टेस्ट मैच जीतकर भारत के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। लेकिन मेलबोर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में खुद को प्लेइंग-11 में न पाकर ऑस्ट्र्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने इसकी सारी खीझ बिग बैश लीग में उतारी है। बीबीएल में मेलबोर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए हैंड्सकॉम्ब ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ महज 35 गेंदों में 70 रन ठोक दिए। यह हैंड्सकॉम्ब की ही पारी थी कि मेलबोर्न स्टार्स ने महज 15वें ओवर में ही मैच जीत लिया।

BBL : Peter handscomb smash 70 runs in just 35 balls
इससे पहले सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी की थी। उनकी शुरुआत खराब रही। ओपनर जैक एडवर्ड 4 तो जो डेनले 14 रन ही बना पाए। सिर्फ जोर्डन सिल्क के 41, सीन एबोर्ट के 22 रनों की बदौलत सिडनी सिक्सर्स 20 ओवरों में 130 रन बना पाई। जवाब में खेलने उतरे मेलबोर्न स्टार्स की हालांकि शुरुआत खराब रही। लेकिन एक छोर पर खड़े हैंड्सकॉम्ब ने ताबड़तोड़ बल्ला चलाते हुए अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया। 9 चौके और 3 छक्कों से सजी 70 रनों की पारी के दौरान हैंड्सकॉम्ब जब आऊट हुए तब उनकी टीम को जीत के लिए महज 21 रन ही चाहिए थे। जो उन्होंने डवेन ब्रावो और इवन गुल्बिस की बदौलत पा लिया।

BBL : Peter handscomb smash 70 runs in just 35 balls

पर्थ टेस्ट में पंत का जबरदस्त कैच पकड़ा थ हैंड्सकॉम्ब ने, देखें वीडियो-