Sports

जालन्धर : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत के लिए भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को जितना श्रेय जाएगा उतना कोई क्रिकेटर नहीं ले पाएगा। पुजारा का बल्ला तब चला जब भारतीय टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।

batsman who make most of run in one test series

पुजारा ऐसे पांचवें भारतीय क्रिकेटर भी बन गए जो ऑस्ट्रेलिया में मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीते। उनसे पहले के. श्रीकांत, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ भी यह कारनामा कर चुके हैं।

batsman who make most of run in one test series

बहरहाल पुजारा ने 3 शतकों के साथ रिकॉर्ड 521 रन बनाकर इस समय चर्चा में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम है। नहीं पता तो जान लीजिए-


1. सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)- इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में

batsman who make most of run in one test series

टेस्ट-5, पारी-7, रन-974, औसत-139.14, 50-0, 100-4

2. वैली हैमंड (इंग्लैंड)- 1928-29 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

batsman who make most of run in one test series

टेस्ट-5, पारी-9, रन-905, औसत-113.12, 50-0, 100-4

3. मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)- 1989 में इंग्लैंड के खिलाफ

batsman who make most of run in one test series

टेस्ट-6, पारी-11, रन-839, औसत-83.90, 50-5, 100-2

4. नील हार्वे (ऑस्ट्रेलिया)- 1952-53 में इंग्लैंड के खिलाफ

batsman who make most of run in one test series

टेस्ट-5, पारी-9, रन-834, औसत-92.66, 50-3, 100-4

5. सर विवियन रिचड्र्स (वेस्टइंडीज) - 1976 में इंग्लैंड के खिलाफ

batsman who make most of run in one test series

टेस्ट-4, पारी-7, रन-829, औसत-118.42, 50-2, 100-3