Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट में कुछ बदलाव किए गए हैं और अब गेंदबाज लार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि वह अनुमान नहीं लगा सकते कि लार के बिना लाल गेंद कैसे पेश आएगी। 

उन्होंने कहा कि नेट पर उन्होंने पुरानी गेंद से अभ्यास नहीं किया। नेट पर जो पुरानी गेंद ली जाती है, वह कई दिन बाक्स में रहती है और मैच की पुरानी गेंद से अलग होती है। मैच में तो लगातार खेलते हुए गेंद पुरानी होती है।' उन्होंने कहा, ‘अभ्यास के दौरान मैं नई गेंद से ही गेंदबाजी करूंगा और कोशिश करूंगा कि लार का इस्तेमाल नहीं करूं।' 

लार के बिना गेंद को स्विंग मिलेगा या नहीं, इस सवाल के जवाब में शमी ने कहा कि उनके पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा, ‘लोग मुझसे यह सवाल पूछते हैं लेकिन मेरे पास कोई जवाब नहीं है। हम बरसों से लार का इस्तेमाल करते आए हैं। यह आदत है। एक बार लार के बिना गेंदबाजी करेंगे, तभी पता चल सकेगा।'