Sports

नई दिल्ली: एन श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के हांस हाच वर्दुगो की चौथी वरीय जोड़ी चीन के झांगजागांग में हुए 54,160 डॉलर की ईनामी राशि वाले एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष युगल फाइनल में हारकर खिताब से चूक गए हैं। बालाजी-वर्दुगो की जोड़ी को आस्ट्रेलिया के मैक्स पुरसेल और ल्यूक साविले की तीसरी वरीय जोड़ी ने लगातार सेटों में 6-2, 7-6 (5) से हराया। पुरूष युगल मुकाबला एक घंटे 20 मिनट तक चला।

पुरसेल-साविले की जोड़ी ने पहले सर्व पर 63 फीसदी अंक जुटाए और 40 में से 30 अंक जीते जबकि दूसरे सर्व पर उन्हें 23 में से 11 अंक मिले। उन्होंने चार में से दो बार विपक्षियों की सर्विस ब्रेक की। पुरसेल-साविले ने आठ में से चार ब्रेक अंक बचाए। उन्होंने दो डबल फाल्ट किये और चार एस भी लगाए। बालाजी-वर्दुगो की जोड़ी ने मैच में दो डबल फाल्ट किये और दो ही एस भी लगाए। उन्होंने पहले सर्व पर 69 फीसदी अंक हासिल किये और कुल 44 में से 26 अंक जीते वहीं दूसरे सर्व पर उन्हें 20 में से 9 अंक मिले। भारतीय-मैक्सिकन जोड़ी ने आठ में से चार ब्रेक अंक भुनाए। उपविजेता जोड़ी को 48 एटीपी अंक और 1800 डॉलर की ईनामी राशि मिली जबकि पुरसेल-साविले को 80 एटीपी अंक और 3100 डॉलर की ईनामी राशि मिली।