Sports

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप ने हमवतन क्वालिफायर श्रेयांस जयसवाल को 21-19, 19-21, 21-12 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। इसके अलावा समीर वर्मा भी मलेशिया के इस्कंदर जुलकारनैन के हाथों 17-21, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। मलेशियाई खिलाड़ी ने यह मुकाबला 49 मिनट में अपने नाम कर अंतिम चार में प्रवेश किया जहां अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त चीन के शि यूकी से होगा। इस बीच मिश्रित युगल में आठवीं वरीय प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने चीन के हान चेंगकाई और काओ तोंग वेई को 21-8, 21-13 से पराजित कर सेमीफाइनल में कदम रखा जबकि मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी तथा छठी सीड अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। 

गत उपविजेता चीनी ताइपे के चौ तिएन चेन ने क्वार्टरफाइनल में प्रणीत को 21-15, 21-13 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चेन ने यह मुकबला 42 मिनट में जीता। सेमीफाइनल में चेन का मुकाबला चीन के क्याओ बिन से होगा। बिन ने एक अन्य क्वार्टरफाइनल में भारत के पी कश्यप को 42 मिनट में 16-21, 18-21 से हराया। 

इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडेएन की शीर्ष वरीय जोड़ी ने मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को 21-19, 21-19 से और चीन की डू युइए तथा ली यिन्हुई की जोड़ी ने अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को 21-17, 23-21 से हराया।  वहीं मिश्रित युगल में सात्विक सैराज रेंकीरेड्डी को पाचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी डेनमार्क के मैतियास क्रिस्टियनसेन और क्रिस्टिना पेडरर्सन की जोड़ी से 17-21, 21-11 से मात खानी पड़ी। डेनमार्क की जोड़ी ने भातरीय जोड़ी को 38 मिनट में पराजित किया।