Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: शुक्रवार को ट्रेंटब्रिज में खेले गए चौथे वनडे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया। ऐसे में मैच में पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक चोटिल हो गए हैं। उनको कोहनी में जबरदस्त चोट लगी है। हालांकि पाकिस्तान की परेशानियां चौथे वनडे में भी खत्म नहीं हुई और वर्ल्ड कप से पहले उसे बड़ा झटका लगा है। 

Cricket news in hindi, End vs Pak, ODI Series, before world cup, Bad news, Pakistan Batsman, injured
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में चौथे वनडे के दौरान उसके ओपनर इमाम उल हक चोटिल हो गए। पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर में इमाम उल हक को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने तेज रफ्तार बाउंसर फेंकी। इस गेंद पर इमाम उल हक ने पुल शॉट मारने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। 

Cricket news in hindi, End vs Pak, ODI Series, before world cup, Bad news, Pakistan Batsman, injured
मार्क वुड की ये गेंद इमाम उल हक की कोहनी में जा लगी और वो चोटिल हो गए। गेंद लगते ही इमाम उल हक की आंखें भर आई, उन्होंने अपना बल्ला फेंक दिया। इसके बाद इमाम जमीन पर लेट गए और दर्द से कहराने लगे। इमाम की चोट गंभीर लगती है क्योंकि वो इसके बाद बल्ला तक नहीं उठा पा रहे थे। इमाम रिटायर्ड हर्ट हो गए।