Sports

कराची: पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान बाबर आजम आस्ट्रेलिया दौरे के लिए मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को टीम में रखना चाहते थे लेकिन पीसीबी ने उनके सुझाव को खारिज कर दिया। पता चला है कि टीम की रवानगी से पहले मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने बाबर से खिलाड़ियों के चयन पर बात की थी। दोनों हफीज और मलिक के चयन पर राजी हो गए थे। 

PunjabKesari
पीसीबी के कुछ आला अधिकारियों ने हालांकि दोनों को टीम में नहीं रखने की सलाह दी है। इससे इस बात पर बहस छिड़ गई है कि मुख्य कोच और कप्तान को कितने अधिकार मिले हैं। यह पूछने पर कि क्या टीम चुनने से पहले उनसे राय ली गई थी, बाबर ने कहा, ‘मैने अपनी राय दी थी। मुझे लगा था कि टीम को कुछ सीनियर्स की जरूरत है लेकिन चयन का फैसला चयनकर्ताओं का है।'