Sports

जालन्धर : मशहूर पहलवान बबीता फोगाट सबरीमाला विवाद से बेहद आहत है। बीते दिन दो महिलाओं ने कोर्ट के आदेशों के बाद मंदिर के गर्भगृह में जाने की कोशिश की थी लेकिन मंदिर में मौजूद लोगों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इसके लेकर मंदिर में एक बार फिर स्थिति विवाद वाली बन गई। मामले से आहत हुई बबीता ने ट्विट करते हुए लिखा है कि अगर स्त्री इतनी अपवित्र हैं कि मंदिर नहीं जा सकती, तो उसकी कोख में 9 महीने पलकर जन्म लेने वाला पुरुष कैसे पवित्र हो गया? बबीता ने ट्विट के माध्यम से अपनी बेबाक राय दी है। 
देखें ट्विट-

PunjabKesari

PunjabKesari
सरबीमाला मंदिर का विवाद क्या है जानें

केरल के सरबीमाला मंदिर में 10 से 50 साल तक की महिलाओं को जाने की अनुमति नहीं है। 2006 में मंदिर के मुख्य ज्योतिष्टि परप्पनगडी उन्नीकृष्णन ने दावा किया था कि मंदिर में स्थापित अयप्पा अपनी ताकत खो रहे हैं क्योंकि मंदिर में किसी महिला ने प्रवेश किया था। उन्नीकृष्णन के दावे के बाद कन्नड़ अभिनेत्री जयमाला सामने आई। उन्होंने कहा- मंदिर में दर्शक करने वक्त जाते हुए भीड़ का धक्का लगने से वह भगवान अयप्पा के चरणों में जा गिरा थी। इसके बाद से ही मंदिर में स्त्री प्रवेश पर नियम और भी बड़े हो गए। उसी साल यंग लॉयर्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की इजाजत मांगी। 10 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने तो मान्यता दे दी लेकिन अब मंदिर प्रबंधन मान्याताओं के चलते इसे आदेश को नहीं मान रहा है।