Sports

लाहौर: पाकिस्तान बनाम इंगलैंड सीरीज का छठा टी-20 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी। मैच में मिली हार से पाकिस्तान को निराश होना पड़ा, लेकिन पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने मैच में एक ऐसा कीर्तिमान भी रचा, जिससे पाकिस्तानी प्रशंसको को खुश होने का मौका मिला है।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर टी-20 में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 81 टी-20 मैचों में 3000 रन का आंकड़ा छूआ है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी कर ली है। इससे पहले कोहली ने भी 3000 रन 81 मैचों में पूरे किए थे। बाबर टी-20 में 3000 रनों के साथ बल्लेबाजों  के विशेष कल्ब में शामिल हो गए हैं । उनके पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, मार्टिन गप्टिल और पॉल स्टर्लिंग टी-20 में 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के कल्ब का हिस्सा हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में पहले नंबर 1 पर मौजूद हैं। रोहित  टी-20 में 3694 रन बना चुके हैं। रोहित  के साथी विराट कोहली टी-20 में 3663 रन बनाए चुके हैं। अब पाकिस्तानी कप्तान भी 3000 रन बनाने वालों  बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले पाकिस्तानी टीम के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। वह अब तक टी-20 में 3035 रन बना चुके हैं।

बात करें पाकिस्तान बनाम इंगलैंड के छठे टी-20  की  तो मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 170 का लक्षय दिया। मैच में बाबर ने 59 गेंदों में 87 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि, बाबर की पारी पाकिस्तान के कुल स्कोर का बचाव करने में विफल रही। इंग्लैंज ने चेज करते हुए पाकिस्तान टीम को 8 विकेट से हरा दिया।