Sports

खेल डैस्क : पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कराची के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 196 रन बनाकर टेस्ट ड्रॉ करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। बाबर हालांकि दोहरा शतक चूक गए लेकिन चौथी पारी में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड तोड़ गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंगलैंड के माइकल ऑर्थटन के नाम पर था जिन्होंने 1995 में स.अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में नाबाद 185 रन बनाए थे। आर्थटन ही नहीं बाबर इस मामले में क्रिकेट दिग्गज डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ गए हैं। देखें रिकॉर्ड-

चौथी पारी में कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर

196 बाबर आजम बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2022
185* माइकल आर्थटन बनाम स. अफ्रीका, 1995
176 बेवन कान्गडोन बनाम इंगलैंड, 1973
173* डॉन ब्रैडमैन बनाम इंगलैंड, 1948
156 रिकी पोंटिंग बनाम इंगलैंड, 2005
154* ग्रीम स्मिथ बनाम इंगलैंड, 2008
153* ब्रायन लारा बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1999
143* रिकी पोंटिंग बनाम स. अफ्रीका, 2006
141 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014
140 वॉल्टर हेमंड बनाम स. अफ्रीका, 1939

मैच की बात की जाए तो रावलपिंडी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दूसरा टेस्ट कराची के मैदान पर खेला गया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट के नुकसान पर 556 रन बनाए थे। जबकि जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी महज 148 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 97 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत के लिए 506 रन का टारगेट दिया था। लेकिन पाकिस्तान दूसरी पारी में काफी अच्छा खेला। ओपनर अब्दुल शफीक के 96, बाबर आजम के 196 तो मोहम्मद रिजवान के 104 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने 443 रन बनाए और मैच डॅ्रा करवाने में सफल रहे।