Sports

खेल डेस्क : टी-20 विश्व कप से पहले बाबर आजम ने पाकिस्तान में चल रहे नैशनल टी-20 कप में शानदार शतक ठोका है। यह टी-20 प्रारूप में उनका छठा शतक रहा। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। विराट के टी-20 प्रारूप में पांच शतक हैं। सेंट्रल पंजाब की ओर से खेलते हुए बाबर ने नॉर्दर्न के खिलाफ 63 गेंदों पर 105 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 166.66 रहा। उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब ने नॉर्दर्न के सामने 20 ओवर में 201 रन का लक्ष्य रखा। 

Babar Azam, Breaks, Virat Kohli, Big record, T 20 world cup, नैशनल टी 20 कप, National T20 Cup, बाबर आजम, Cricket news in hindi, sports news

पाकिस्तान के लिए ट्वंटी-20 में सबसे ज्यादा शतक
6 बाबर आजम (185 पारियां)
5 कामरान अकमल (221 पारियां)
4 खुर्रम मंजूर (263 पारियां)
3 मुख्तार अहमद (46 पारियां)
3 शर्जील खान (110 पारियां)

ट्वंटी-20 में सबसे ज्यादा शतक
22 क्रिस गेल, विंडीज
8 डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया
8 एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया
7 ब्रैंडन मैकुलम, न्यूजीलैंड 
7 ल्यूक राइट, न्यूजीलैंड