Sports

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया की ओलंपिक सॉफ्टबॉल टीम सोमवार को सिडनी से जापान के लिए रवाना हुई जो इन खेलों के लिए सबसे पहले ताक्यो पहुंचने वाले दलों में एक है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का शिविर तोक्यो के उत्तर में ओटा सिटी में होगा। टीम में अभी 23 खिलाड़ी है लेकिन आधिकारिक उद्घाटन समारोह से दो दिन पहले 21 जुलाई को मेजबान जापान के खिलाफ शुरुआती ओलंपिक मैच से पहले खिलाड़ियों की संख्या 15 तक सीमित कर दी जाएगी।

सॉफ्टबॉल की ये टीम ऐसे समय में जापान पहुंच रही है जब कोविड-19 महामारी के कारण वहां के लोग आयोजकों पर इन खेलों को रद्द करने का दबाव बना रहे हैं। सॉफ्टबॉल ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी डेविड पार्यलेस ने कहा कि टीम खुद को और जापान की जनता को सुरक्षित रखने के लिए पूरी सावधानी बरतेगी।

उन्होंने बताया कि जापान के लिए रवाना होने वाले खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों का ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति के सौजन्य से टीकाकरण हो गया है। वहां हवाईअड्डे पर पहुंचे के बाद और शिविर में उन्हें लगातार जांच से गुजरना होगा। वे अपनी गतिविधियों को होटल, जिम और अभ्यास स्थल तक सीमित रखेंगे।