Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कुछ खिलाड़ी कमेंट्री करने लग जाते हैं और कुछ नए खिलाड़ियों को तैयार करने में लग जाते हैं। लेकिन ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्‍मान ख्‍वाजा ने यह संकेत दे दिया है कि वह संन्यास लेने के बाद क्या करने वाले हैं। ख्‍वाजा क्‍वालिफाइड पायलट हैं और एक वीडियो में वह दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान एयरबस ए380 उड़ाते हुए नजर आए। 

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया द्वारा ख्‍वाजा के इस वीडियो को वीडियो ट्वीट किया गया है। इस वीडियो के साथ ख्वाजा ने यह तो साफ कर दिया है कि रिटायर होने के बाद वह किस दिशा की तरफ जाएंगे। ख्‍वाजा के मुताबिक उसकी पिता सऊदी अरब में काम करते थे जिस कारण उसने बच्पन में कई बार हवाई यात्रा की। इसी दौरान उनका विमानों को लेकर शौक जागा। उन्‍होंने कहा कि उड़ान भरने की मेरी आदत ने क्रिकेट में मेरी मदद की है। 

गौरतलब है कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया में जो मैच हुए थे, उसमें उस्‍मान ख्‍वाजा टीम के सदस्‍य थे। ख्वाजा ने टेस्‍ट सीरीज की आठ पारियों में 28.29 के औसत से 198 रन जबकि वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 38 के औसत से 114 रन बनाए थे।