Sports

मेलबर्न : एमसीजी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया के ही प्लेयर मिशेल मार्श की जमकर हूटिंग की। मार्श की हूटिंग के लिए तो बाकायदा फेसबुक पर एक पेज भी बनाया गया था जिससे दर्शकों को उकसाया गया था। दर्शकों द्वारा मार्श की हूटिंग करने को आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि दर्शकों को स्थानीय खिलाड़ी पीटर हैंड्सकांब पर वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के मार्श को तरजीह देना शायद अच्छा नहीं लगा और इसलिए उन्होंने इस आलराउंडर को अपने निशाने पर रखा। मार्श जब गेंदबाजी के लिए आए तो दर्शकों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी थी।

हेड ने कहा- मुझे नहीं लगता कि यह अच्छा था। हमने कोहली के साथ भी ऐसा होते हुए देखा लेकिन मिच के लिए ऐसा सुनना अच्छा नहीं लगा। उसने अपनी तरफ से पूरे प्रयास किए और बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने कहा कि वह विक्टोरियाई खिलाड़ी के नहीं चुने जाने पर दर्शकों की भावनाओं को समझ सकते हैं। पीटर नहीं खेल पाया लेकिन इसके लिए मार्श को निशाना बनाना बहुत गलत था। वहीं, मार्श आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सबसे किफायती साबित हुए। उन्होंने 15 ओवरों में केवल 23 रन दिए।