Sports

नई दिल्ली : दुनिया भर के खेल आयोजनों पर अपनी छाप छोड़ रहे कोरोना वायरस के डर को नकारते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम खिलाडिय़ो से हाथ मिलाना जारी रखेंगे क्योंकि खिलाडिय़ों के बैग में काफी मात्रा में सैनेटाइजर मौजूद हैं। 

गौरतलब है कि इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने अपने एक बयान में कहा था कि उनके खिलाड़ी कोरोना वायरस के खतरे के कारण श्रीलंका दौरे पर खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे। बता दें कि इंग्लैंड टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। जो रूट ने कहा था कि खिलाड़ी हाथ मिलाने की जगह एक-दूसरे का अभिवादन मुट्ठियां टकराकर करेंगे।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलिया में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से शुरू हो रही वनडे सीरिज में कोरोना वायरस के बावजूद टीम ड्रेसिंग रूम या फील्ड पर कोई बदलाव नहीं करेगी।