Sports

भुवनेश्वरः टॉम क्रेग की शानदार हैट्रिक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रविवार को कलिंगा स्टेडियम में 8-1 से रौंद कर हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीत लिया। विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में हॉलैंड से हारने और दो बार का अपना खिताब गंवाने का सारा गुस्सा जैसे इंग्लैंड पर निकाल दिया। विश्व कप के इतिहास में कांस्य पदक मुकाबले में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार विश्व कप में कांस्य पदक हासिल किया जबकि इंग्लैंड को लगातार तीसरी बार चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। टॉम क्रेग ने मैच के नौंवें, 19वें और 34वें मिनट में तीन मैदानी गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। ब्लेक गोवर्स ने आठवें मिनट में मैदानी गोल से ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई।
england hockey team image

ट्रेंट मिटन ने 32वें, टिम ब्रांड ने 34वें जेरेमी हेवर्ड ने 57वें और 60वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के अन्य गोल किए। इंग्लैंड का एकमात्र गोल बैरी मिडलटन ने 45वें मिनट में किया। मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच और इंग्लैंड को तीन पेनल्टी कार्नर मिले। ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीन पेनल्टी कार्नर को गोल में भुनाया।