Sports

सिडनी: आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जान हेस्टिंग्स ने कहा कि उनका क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है क्योंकि वह फेफड़ों की रहस्यमय बीमारी से जूझ रहे हैं और जब भी वह गेंदबाजी करते हैं तो उनके मुंह से खांसी के साथ खून आता है। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में आॅस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके इस 32 वर्षीय आलराउंडर को बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की तरफ से खेलना था लेकिन उन्होंने कहा कि स्थिति लगातार बिगड़ रही है। 
PunjabKesari
हेस्टिंग्स ने आॅस्ट्रेलियाई अखबार से कहा, ‘जब भी मैं गेंदबाजी कर रहा हूं तब ऐसा हो रहा है। दौडऩे से नहीं केवल गेंदबाजी करने से ऐसा हो रहा है। मैं मुक्केबाजी, वजन उठाना, रोइंग आदि कर सकता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन जैसे ही मैच में गेंदबाजी का दबाव बनता है, मैं गेंदबाजी करता हूं तो मेरे फेफड़ों की रक्त वाहिकाएं फट जाती है। मैं वापस रन अप पर लौटता हूं और खांसी करने पर कुछ खून बाहर निकल आता है।’  
PunjabKesari
हेस्टिंग्स को कई साल पहले इस बीमारी का पता चल गया था लेकिन कई तरह के परीक्षणों और आपरेशन के बाद भी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें गेंदबाजी करते समय ही ऐसा क्यों होता है। उन्होंने कहा, ‘यह डरावना है लेकिन वे पक्के तौर पर नहीं बता सकते हैं कि इससे दीर्घकालिक नुकसान नहीं होगा।’ हेस्टिंग्स ने आॅस्ट्रेलिया की तरफ से एक टेस्ट, नौ टी20 और 29 वनडे खेले हैं और वह अपना करियर जारी रखना चाहते हैं लेकिन उन्हें लगता है कि यह संभवत: समाप्त हो गया है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘मैंने ताउम्र यही खेल खेला है और मैं इसे खेलना जारी रखना चाहता हूं। मैं दुनिया भर के टूर्नामेंट में खेलना चाहता हूं। यही वजह है कि मैंने वनडे और चार दिवसीय क्रिकेट से इतनी जल्दी संन्यास लिया। लेकिन अभी अगर कोई चमत्कार नहीं होता है तो ऐसा करना असंभव लगता है। मैं गेंदबाजी नहीं कर पा रहा हूं।’