Sports

सिडनीः आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल गेंद से छेडख़ानी मामले के बाद क्रिकेट की छवि सुधारने की कवायद के तहत आज इस खेल से छींटाकशी समाप्त करने की अपील की। टर्नबुल ने धोखाधड़ी के इस मामले को ‘आस्ट्रेलिया के लिए अपमानजनक’ करार दिया।

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया था कि उनकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेडख़ानी की योजना बनाई थी।  उन्होंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से इस मामले में निर्णायक रूप से काम करने की मांग की। यह खेल संस्था कल अपना फैसला सुना सकती है।     

टर्नबुल ने कहा कि अगर क्रिकेट को फिर से आदर्श खेल बनाना है तो क्रिकेट संस्थाओं को छींटाकशी पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कैनबरा में पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि छींटाकशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। यह नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। इसका क्रिकेट में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। क्रिकेट का खेल एक बार फिर आदर्श के रूप में स्थापित होना चाहिए।’’