Sports

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इतिहास रच दिया है। स्टुअर्ट ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज मैच के दूसरे टेस्ट मैच में मैदान उतरते ही 150 टेस्ट मैच खेलने वाले  इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी बन गए। स्टुअर्ट ब्रॉड से आगे अब उनके साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ही हैं। जेम्स एंडरसन ने जहां इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट मैच खेलें हैं तो वह कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैच खेले हैं। 

अगर सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। सचिन ने सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेलें हैं उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग का नाम आता है। वॉ और पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच खेलें हैं। देखें सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट -

सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी

200 - सचिन तेंदुलकर
168 - रिकी पोंटिंग
168 - स्टीव वॉ
167 - जेम्स एंडरसन*
166 - जैक कैलिस
164 - एस चंद्रपॉल
164 - राहुल द्रविड़
161 - एलेस्टेयर कुक
156 - एलन बॉर्डर
150 - स्टुअर्ट ब्रॉड*

एक टीम के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी 

3 - इंग्लैंड (कुक, एंडरसन, ब्रॉड)*
3 - ऑस्ट्रेलिया (बॉर्डर, स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग)
2 - भारत (सचिन, द्रविड़)
1 - दक्षिण अफ्रीका (जैक कैलिस)
1 - वेस्टइंडीज ( चंद्रपॉल)