Sports

सिडनी : भारत के चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा तथा ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन दोनों देशों के बीच गुरूवार से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट में निजी कीर्तिमानों के लिए उतरेंगे। सिडनी टेस्ट पिंक टेस्ट होगा जिससे इकट्ठा राशि बै्रस्ट कैंसर के मरीजों पर खर्च होगी। आइए बताते हैं कि मैच के दौरान किन 8 प्लेयरों पर सबकी नजरें रहेंगी।

मार्नेस लाबुछेन : मैच 8, स्कोर 1087, औसत 77, स्ट्राइक रेट 57
डेविड वार्नर : मैच 6, स्कोर 802, औसत 100, स्ट्राइक रेट 64
अजिंक्य रहाणे : मैच 10, स्कोर 713, औसत 54, स्ट्राइक रेट 48
AUS v IND 3rd Test Live, Pink Test, AUS vs IND, Australia vs India score live, cricket news in hindi, Sports news, Team india, Ajinkya Rahane, Tim Paine
मयंक अग्रवाल : मैच 10, स्कोर 789, औसत 49, स्ट्राइक रेट 55
मिशेल स्टार्क  : मैच 7, विकेट 37, इकोनमी 2.98, स्ट्राइक रेट 36

पैट कमिंस : मैच 8, विकेट 35, इकोनमी 2.75, स्ट्राइक रेट 50
रविचंद्रन अश्विन : मैच 8, विकेट 33, इकोनमी 2.64, स्ट्राइक रेट 52
रविंद्र जडेजा : मैच 8, विकेट 22, इकोनमी 2.72, स्ट्राइक रेट 63


इन 4 रिकॉर्ड पर रहेगी नजर

- भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पुजारा को 6000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 97 रन की जरूरत है। भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में मैन ऑफ द सीरीज रहे पुजारा इस बार अपनी जबरदस्त फॉर्म में नहीं दिखाई दिए हैं और अब तक चार पारियों में 43, 0, 17, 3 रन ही बना पाए हैं। 

AUS v IND 3rd Test Live, Pink Test, AUS vs IND, Australia vs India score live, cricket news in hindi, Sports news, Team india, Ajinkya Rahane, Tim Paine

- आलराउंडर जडेजा को टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने के लिए 74 रन की जरूरत है। जडेजा ने मेलबोर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में 57 रन बनाए थे। यदि जडेजा इस मैच में 2000 रन पूरे कर लेते हैं तो वह टेस्ट में 2000 रन और 200 विकेट का अनूठा डबल पूरा करने वाले विशिष्ट खिलाडिय़ों की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे।

- ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर लियोन को टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने के लिए छह विकेट की जरूरत है। लियोन यदि कामयाब रहते हैं तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 16वें और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बनेंगे।

- तेज गेंदबाज नवदीप सैनी तीसरे टेस्ट से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। सैनी पदार्पण करने वाले भारत के 299वें खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले मेलबोर्न के दूसरे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पदार्पण किया था।