Sports

यूजीन : जमैका ने शीर्ष धावक शैली एन फ्रेंजर प्राइस की अगुवाई में विश्व एथलैटिक्स चैम्पियनशिप की 100 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में क्लीन स्वीप किया। शैली-ऐन ने 10.67 (0.8 मीटर प्रति सैकेंड) के चैम्पियनशिप रिकॉर्ड समय के साथ विश्व एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर स्प्रिंट का खिताब जीता, जबकि उनकी हमवतन शेरिका जैकसन ने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 10.73 सैकेंड में स्प्रिंट पूरी करके रजत पदक प्राप्त किया।


जमैका की ही 5 बार की ओलिम्पिक चैम्पियन इलेन थॉम्पसन-हेराह ने 10.81 सैकेंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया। ओरेगन में स्वर्ण जीतने के साथ शैली-ऐन एक ही दौड़ स्पर्धा में 5 विश्व खिताब जीतने वाली पहली एथलीट बन गईं। 35 वर्षीय शैली-एन 20 बार की वैश्विक मैडलिस्ट बन गई हैं, जिसमें से 13 बार उन्होंने स्वर्ण हासिल किया है। उनके पास 200 मीटर और 4&100 मीटर प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर अपने पदकों में इजाफा करने का मौका है।
 

फ्लोरेंस और बोल्ट के नाम रिकॉर्ड बरकरार
मौजूदा सीजन के दोनों चैम्पियंस विश्व रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। वीमैंस कैटेगरी का 100 मीटर विश्व रिकॉर्ड फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर (10.49 सैकेंड) के नााम है जबकि पुरुष स्र्पाधा का जमैकन स्प्रिंटर उसेन बोल्ट (9.58 सैकेंड) के नाम है।
 

पहली बार क्लीन स्विप
विश्व चैम्पियनशिप में पहली बार मैंस और वीमैंस कैटेगरी में क्लीन स्वीप हुआ। महिला 100 मीटर स्पर्धा जमैका ने जीती तो पुरुष स्र्पाधा अमरीका के नाम रही। इससे पहले 1991 और 1983 में मैंस कैटेगरी के धावकों ने क्लीन स्वीप किया था।
 

निकनेम है ‘पॉकेट रॉकेट’ 
शैली को फैंस ‘पॉकेट रॉकेट’ के नाम से भी जानते हैं। यह नाम एक पत्रकार ने उन्हें दिया था। 35 साल की उम्र में भी शैली रिटायर नहीं होना चाहती। उनका अगला लक्ष्य 2024 पैरिस ओलिम्पिक गेम्स हैं।

 

ईमानदारी से कहूं तो नहीं... मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि मैं 10.6 का रिकॉर्ड बनाऊंगी। मैं सोचती हूं कि यह एक अच्छी बात है क्योंकि यहां कोई दबाव नहीं था।    -शैली फ्रेंजर

ओवरऑल रिकॉर्ड
19 गोल्ड
7 सिल्वर
2 ब्रॉन्ज

विश्व चैम्पियनशिप
10 गोल्ड
2 सिल्वर
0 ब्रॉन्ज

ओलिम्पिक गेम्स
3 गोल्ड
4 सिल्वर
1 ब्रॉन्ज