Sports

गुवाहाटी: असम क्रिकेट संघ (एसीए) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में मुख्यमंत्री राहत कोष और असम आरोग्य निधि में 50 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। एसीए के अध्यक्ष रमन दत्ता और सचिव देवजीत सैकिया ने एक बयान में बताया कि एसीए मुख्यमंत्री राहत कोष और असम आरोग्य निधि में 25-25 लाख रुपए देगा। एसीए ने साथ ही सभी नागरिकों से अपील की कि वे मौजूदा लॉकडाउन में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें।

कोरोना वायरस का क्रिकेट पर असर 

बयान में साथ ही कहा गया है कि एसीए ने अपने तकनीकी और ग्राउंड स्टाफ तथा सुरक्षा कर्मियों के राशन उपलब्ध कराने और अन्य जरूरतों के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। एसीए ने साथ ही कहा है कि उसके कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी। एसीए के कर्मचारियों की संख्या 71 है। एसीए ने पिछले महीने अपनी सभी खेल और कोचिंग गतिविधियां स्थगित कर दी थीं तथा अपने स्टेडियम को क्वारंटाइन केंद्र के रूप में बदलने की पेशकश की थी।