एशिया कप शतरंज - भारत की अच्छी शुरुआत ,पदक की आस

Edited By Niklesh Jain,Updated: 31 Jul, 2018 04:16 PM

asian nation cup chess 2018

हमदान , ईरान । एशिया कप शतरंज चैंपियनशिप में रैपिड मुकाबलो में दो पदक जीतकर उत्साहित भारतीय पुरुष और महिला टीम मुख्य क्लासिकल मुकाबलों में पदक जीतने की पुरजोर कोशिश कर रही है । बात करे पुरुष टीम की तो टीम नें खेले तीन मुकाबलों में 1 ड्रॉ और दो जीत...

हमदान , ईरान ( निकलेश जैन ) एशिया कप शतरंज चैंपियनशिप में रैपिड मुकाबलो में दो पदक जीतकर उत्साहित भारतीय पुरुष और महिला टीम मुख्य क्लासिकल मुकाबलों में पदक जीतने की पुरजोर कोशिश कर रही है । बात करे पुरुष टीम की तो टीम नें खेले तीन मुकाबलों में 1 ड्रॉ और दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है । शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही मुक़ाबले में उसे सातवी वरीय टीम अफगानिस्तान नें बराबरी पर रोक लिया पर उसके बाद टीम नें अगले दो मैच में ईरान रेड और कजाकिस्तान को 3-1 से पराजित करते हुए अच्छी वापसी की है अगले मैच में भारत मेजबान ईरान की मुख्य टीम ईरान ग्रीन से अपना मुक़ाबला खेलेगा । भारतीय टीम में भास्करन अधिबन , एस सेथुरमन ,सूर्य शेखर गांगुली ,कृष्णन शशिकिरण और अभिजीत गुप्ता शामिल है । 

राउंड 3 के बाद अंक तालिका  ( पुरुष ) 

Rk. SNo   Team Games   +    =    -   TB1   TB2 
1 3   Iran Green 3 3 0 0 6 9,5
2 1   India 3 2 1 0 5 8,0
3 6   Iran Red 3 2 0 1 4 9,0
4 5   Vietnam 3 2 0 1 4 8,0
  8   Iran White 3 2 0 1 4 8,0
6 2   China 3 2 0 1 4 6,5
7 7   Uzbekistan 3 1 1 1 3 7,0
8 4   Kazakhstan 3 1 0 2 2 6,0
9 9   Bangladesh 3 1 0 2 2 4,0
10 10   Iraq 3 1 0 2 2 3,0
  11   Syria 2 1 0 1 2 3,0
  13   Oman 3 1 0 2 2 3,0
13 14   Afghanistan 3 0 1 2 1 3,5
14 12   Lebanon 3 0 0 3 0 3,5

 

PunjabKesari

महिला टीम की बात करे तो टीम अभी एक ड्रॉ एक जीत और एक हार के साथ चौंथे स्थान पर चल रही है । टीम नें पहले राउंड में उज्बेकिस्तान से 2-2 से ड्रॉ खेला तो दूसरे राउंड में टीम को चीन के हाथो 3-1 से पराजय का सामना करना पड़ा पर तीसरे राउंड में टीम नें ईरान रेड को 4-0 से हराते हुए वापसी के संकेत दिये टीम में हारिका द्रोणावल्ली ,पद्मिनी राऊत , आर वैशाली , आकांक्षा हागवाने और ईशा करवाड़े शामिल है। 

राउंड 3 के बाद अंक तालिका ( महिला ) 

Rk. SNo FED   Team Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3 
1 8 CHN   China CHN 3 3 0 0 6 8,0 0
2 3 IRI   Iran Green IRI 3 2 1 0 5 8,5 0
  4 UZB   Uzbekistan UZB 3 2 1 0 5 8,5 0
4 5 IND   India IND 3 1 1 1 3 7,0 0
5 1 VIE   Vietnam VIE 3 1 1 1 3 6,0 0
6 2 KAZ   Kazakhstan KAZ 3 1 0 2 2 7,0 0
7 6 IRI   Iran Red IRI 3 0 0 3 0 2,0 0
8 7 SYR   Syria SYR 3 0 0 3 0 1,0 0

अगले माह होने वाले विश्व शतरंज ओलंपियाड के पहले टीम के प्रमुख खिलाड़ियों आनंद , हरीकृष्णा , विदित और कोनेरु हम्पी की गैरमौजूदगी में टीम के अन्य खिलाड़ियों के पास तैयारी करने का यह शानदार मौका है । 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!