एशिया कप शतरंज - भारतीय पुरुष टीम बनी क्लासिकल की उपविजेता !!

Edited By Niklesh Jain,Updated: 04 Aug, 2018 05:23 PM

asian nation chess cup 2018 india wins silver

भारतीय शतरंज टीम नें क्लासिकल चैंपियनशिप में अंतिम दो राउंड में अपने प्रदर्शन में शानदार सुधार करते हुए पदक हासिल कर लिए जबकि एक समय दोनों पुरुष और महिला वर्ग पदक की दौड़ से पिछड़ते नजर आ रहे थे । भारतीय पुरुष टीम नें अंतिम दोनों राउंड मे अपने शानदार...

हमदान , ईरान ( निकलेश जैन ) एशिया कप शतरंज चैंपियनशिप में  भारत नें कुल 5 पदक के साथ अपने दौरे का समापन किया भारत के लिए महिला टीम नें ब्लिट्ज़ में स्वर्ण , रैपिड में  रजत तो क्लासिकल में कांस्य पदक अपने नाम किया तो पुरुषो नें क्लासिकल का रजत और रैपिड का कांस्य पदक अपने नाम किया । 

भारतीय शतरंज टीम नें क्लासिकल चैंपियनशिप में अंतिम दो राउंड में अपने प्रदर्शन में शानदार सुधार करते हुए पदक हासिल कर लिए जबकि एक समय दोनों पुरुष और महिला वर्ग पदक की दौड़ से पिछड़ते नजर आ रहे थे ।  भारतीय पुरुष टीम नें अंतिम दोनों राउंड मे अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर दिखाया की टीम में कितनी क्षमता है ।

PunjabKesari

उन्होने अंतिम दोनों राउंड में 3.5- 0.5 आधे के अंतर से जीत दर्ज की और रजत पदक हासिल कर लिया , पहले टीम नें वियतनाम को पराजित किया तो फिर ईरान व्हाइट का सफाया कर दिया और इस तरह भारतीय टीम 7 मैच में से 4 जीत ,2 ड्रॉ और 1 हार के साथ कुल 10 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही । ईरान की मुख्य टीम नें 13 अंको के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया वही चीन 10 अंको के साथ कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहा । भारतीय टीम की ओर से भास्करन अधिबन नें 6 मैच में 3.5 अंक , सेथुरमन एसपी नें 7 मैच में 5.5 अंक ,कृष्णन शशिकिरण नें 5 मैच में 3.5 अंक , सूर्य शेखर गांगुली नें 6 मैच में से 4 अंक तो अभिजीत गुप्ता नें 4 मैच में 2 अंक का योगदान दिया । 

 

फ़ाइनल अंक तालिका !

Rk. SNo   Team Games   +    =    -   TB1   TB2 
1 3   Iran Green 7 6 1 0 13 20,5
2 1   India 7 4 2 1 10 18,5
3 2   China 7 4 2 1 10 16,0
4 4   Kazakhstan 7 4 1 2 9 19,0
  6   Iran Red 7 4 1 2 9 19,0
6 9   Bangladesh 7 3 1 3 7 14,0
7 7   Uzbekistan 7 3 1 3 7 13,5
8 11   Syria 6 3 1 2 7 12,0
9 8   Iran White 7 3 0 4 6 15,0
10 5   Vietnam 7 3 0 4 6 13,5
11 10   Iraq 7 2 2 3 6 10,0
12 14   Afghanistan 7 1 1 5 3 9,0
13 12   Lebanon 7 1 0 6 2 9,5
14 13   Oman 7 1 0 6 2 4,5

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!