Sports

नई दिल्ली: भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह का मानना है कि एएफसी एशियाई कप में देश के हाल के प्रदर्शन का भारतीय फुटबॉल पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। भारत ने थाईलैंड पर 4-1 से जीत से अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसे यूएई और बहरीन से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया।
PunjabKesari
गुरप्रीत ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की वेबसाइट से कहा, ‘टीम में खेलने वाले 23 में से 21 खिलाड़ी पहली बार इस तरह के टूर्नामेंट में खेल रहे थे। अब हमें यहां से आगे बढऩा चाहते हैं। हमारे लिए बड़े स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है और हमने ऐसा किया। इस प्रतियोगिता का भारतीय फुटबॉल पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘हम अगर एकजुट रहे और सही रणनीति अपनायी जाए तो यह टीम काफी आगे बढ़ सकती है। हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए लेकिन हम निश्चित तौर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।’