Sports

शियान : एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी विनेश फोगाट ने यहां एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में अपने नए 53 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। विनेश ने 50 किग्रा में जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के ऊंचे वजन वर्ग में जाने का फैसला किया क्योंकि विश्व संचालन संस्था ने 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिये वजन वर्गों में बदलाव किया था।

उन्होंने पिछले महीने बुल्गारिया में यूडब्ल्यूडब्ल्यू डान कोलोव-निकोला में 53 किग्रा वजन वर्ग में हिस्सा लिया था और रजत पदक जीता। विनेश की शुरूआत निराशाजनक रही, वह जापान की मायू मुकेदा से हार गई जो क्वालीफिकेशन राउंड से पहुंची थी। 

जापानी पहलवान ने तकनीकी श्रेष्ठता के बूते 10-0 से जीत हासिल की। लेकिन उनकी प्रतिद्वंद्वी फाइनल में पहुंच गयी थी जिससे विनेश रेपेचेज दौर में पहुंच गयी जहां उन्होंने ताइपे की जो सिह चियू को 6-0 से पराजित किया। कांस्य पदक के प्ले आफ में विनेश ने कियानयु पांग को 8-1 से हराया। महिलाओं के 72 किग्रा वर्ग में किरण क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान की झामिला बाकबर्गेनोवा से 4-7 से हारकर बाहर हो गईं।