Sports

एलोर सेटार (मलेशिया) : विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत की अगुआई में भारत ने मालदीव को बुधवार को 5-0 से पीटकर एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप की पुरुष स्पर्धा में अपनी शानदार शुरुआत की। श्रीकांत ने पहले एकल मैच में शाहिद हुसैन जाएन के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 21-5, 21-6 से जीत दर्ज की। इसके बाद बी साई प्रणीत ने अहमद निबाल को मात्र 17 मिनट में 21-10 21-4 से पराजित कर दिया। समीर वर्मा ने तीसरे एकल में मोहम्मद अर्सलेन को एकतरफा मुकाबले में 21-5 21-1 से हराकर भारत को 3-0 की विजयी बढ़त दिला दी।
पहले पुरुष युगल मुकाबले में सात्विक सिराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने हुसैन जाएन और शहीम हसन अफसीम की जोडऱी को 21-8 21-8 से हराकर भारतीय बढ़त को 4-0 क दिया। इसके बाद अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन की जोड़ी ने मोह?मद अर्सलेन अली और अहमद निबाल की जोड़ी को मात्र 13 मिनट में 21-2 21-5 से हराकर भारत की 5-0 की एकतरफा जीत दिला दी।
एशियाई टीम चैंपियनशिप थॉमस कप का क्वालीफायर भी है और सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम को मई में बैंकाक में खेलने का मौका मिलेगा। भारतीय पुरुष टीम गुरुवार को इंडोनेशिया से भिड़ेगी, जबकि महिला टीम का सामना जापान से होगा।